*अरबी हॉस्पिटल के पूर्ण हुए एक वर्ष ।*
स्थपना दिवस के अवसर पर लगेगा विशाल स्वास्थ शिविर।
जितेंद्र चौबे
सुनामी ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर । शहर संचालित आरबी हॉस्पिटल का आज एक वर्ष पूर्ण हो गया ।
इस उपलक्ष्य पर अस्पताल प्रबंधन ने 6 से 11 नवम्बर तक विशाल स्वस्थ शिविर का आयोजन किया है।
एवं आरबी अस्पताल में होने वाली सभी जांचों में 50/- छूट दी जाएगी ।
बता दे कि आरबी अस्पताल में आधुनिक
उपकरणों से सुसज्जित पैथालाजी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे , सिटी स्केन, एंजियोग्राफी,
2डी आदि सभी जांच किया जाता है ।
आरबी अस्पताल में
24 घण्टे आपातकालीन चिकित्सा एवं ट्रामा केयर की सुविधा उपलब्ध है । 450 विस्तर वाले इस अस्पताल का उद्घाटन
मुख्यमंत्री रमन सिंह के करकमलों से हुआ था।
इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार के बीमारियो का उपचार किया जाता है ।