*रायपुर । प्रदेश भर के मछुआरो ने किया बूढ़ा तालाब में धरना प्रदर्शन*
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पुरे प्रदेश मछुआरो ने दो माँगो को लेकर प्रदेशभर के मछुआरो ने बुढा तालाब में धरना प्रदर्शन किया ।
मछुआरा समुदाय के पदाधिकारी के कहना कि देश संवैधानिक व्यवस्था के तहत अनुसूचित जनजाति का दर्जा पाना हमारा अधिकार हैं। पहले सभी मछुआरो को यह अधिकार मिला हुआ था लेकिन संविधान संशोधन के समय उन्हे इससे अधिकार से वंचित कर दिया गया, इसके अलावा अनुसूचित एव् गैर अनुसूचित क्षेत्र में समान मछुआ नीति लागु करने की मांग वर्षोसे की जा रही है। अधिकार की लडाई में राज्य के
धीवर, ढीमर, भोई, कहार, कहरा, मल्लाह, केवट आदि समाज के प्रतिनिध भी पहुच कर समर्थन दिया ।