संवाददाता रितेश गुप्ता करगी रोड कोटा:-कोटा नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाला वार्ड क्रमांक 14,15 के निवासी राम बिहारी जयसवाल द्वारा किया गया 30 से 35 गायों को बंधक मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पत्रकार सहित विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर द्वारा मौके पर जाकर जायजा लिया गया। सामने जब नजर आया गायों की स्थिति दैनिक पाई गई लगभग 15 दिनों से बंधी गाय केवल पैरों के भरोसे अपनी भूख मिटा रही है । और ना ही पीने को पानी है और ना ही कोई उचित व्यवस्था की गई वार्ड क्रमांक 15 नंबर वार्ड में पुराना कांजी हाउस बनाया गया था जो कि चलित नहीं है । जिसका फायदा उठाकर स्थानीय निवासी राम बिहारी जयसवाल अपने कुछ गायों सहित लावारिस गाय को भी बंधक बनाकर रखा गया । अपने जानवरों को दाना पानी अच्छे से दे रहा था वही लावारिस गायों को दैनिक स्थिति में रखा हुआ था जिसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि को मिली संवेदनशीलता जताते हुए विकास सिंह ठाकुर ने उन गायों को तत्काल रिहा करवाया और राम बिहारी जयसवाल को समझाइश देते हुए सीधे नगर पंचायत पर निशाना साधा ।