गांधी स्मृति वाटिका कोतबाली बाजार धर्मशाला मे विश्व पर्यावरण दिवस – 2018 का आयोजन
“प्लास्टिक प्रदूषण हटाओ “ विषय पर भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2018 के उपल्क्ष्य मे 05 जून को गांधी समृति वाटिका धर्मशाला मे ‘पर्यावरण जागृति’ के माधयम से एक विशाल संगोष्ठी एवम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे धर्मशाला की पर्यावरण से जुडी विभिन्न संस्थाओ के सदस्यो तथा स्कूलो के ३०० से अधिक बच्चों ने भाग लिया। संगोष्ठी का मुख्य उदेश्य धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण सरक्षण वनो व जलस्रोतो की सुरक्षा और इनकी बदोतरी आदि शामिल है
डा. अंजन के. कालिया (संयोजक) ने यू. अन. ओ. के विश्व पर्यावरण दिवस के इस बर्ष के विषय- “प्लास्टिक प्रदूषण हटाओ” को धर्मशाला व साथ के क्षेत्रो को हरा भरा बनाने तथा इन्हे सुरक्षित रखने के लिय इस विषय को प्रस्तुत किया तथा इसके साथ ही धर्मशाला मे तथा इसके आसपास प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव का महत्व जताया l
इस उपलक्ष मे विभिन्न वक्ताओ तथा बच्चों ने पर्यावरणजागृति “प्लास्टिक प्रदूषण हटाओ “ के विषय पर भाषण, कविता, पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन प्रतियोगिता मे अपनी अपनी प्र्स्तुति की l सभी वक्ताओ के सुझाव एकत्रित कर एक गाइड मैप फार्मूलेट किया गया कि भविष्य सरकारी , निजी, ब स्वयंसेवी संस्थाऐ तथा सार्वजनिक लोग और बच्चे क्या क्या कार्य कर सकतें है तथा इन से क्या क्या अपेक्षाए की हा सकती है और सभी की सहभागिता से धर्मशाला शहर को किस तरह प्रदूषण मुक्त रखा जा सकता है l
कार्यक्रम के वक्ताओं में सदस्य नगरपालिका निगम तथा अध्यक्ष वडोल सुधार सभा ब्रगि श्री सुभाष पाठक, ब्रगि श्री नसीब सिंह अध्यक्ष (ज़न-चेतन), शिक्षाविद अजस शर्मा, श्री राजेश शर्मा , श्री राकेश वालिया, श्री कृष्ण मनढोत्रा, कर्नल जय गणेश, कर्नल एस . एम। शर्मा, प्रोफेसर वाई के के पाठक, प्रोफेसर परवेश पाठक, श्री सुखबिनदर सिह (सेवानिवृत्त प्रिंसिपल जी ए वी) अध्यक्ष ब्यापार मंडल- नारिंदर जामवाल, एचबीएस भुलर, एडुकारे-इंडिया, प्रधान गांव नढ़ढ़ी, प्रोफेसर एलएन शर्मा, प्रोफेसर एसके टंडन, श्रीमती संतोष काटोच व श्रीमती निशा काटोच, समारोह में मौजूद थे l
आयुक्त नगर निगम और प्रभारी स्मार्ट सिटी परियोजना धर्मशाला श्री संदीप कदम आई.ए.एस ने अपने विचार रखे और सभी को शहर प्रदूषण मुक्त रखने हेतु प्रोत्साहित किया l
समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के विजेता छात्रों को भाषण, कविता पाठ, , पोस्टर और बैनर बनाने तथा नारा लेखन मे पुरस्कार दिए गए l
सम्मेलन के बाद सभी पर्यावरण प्रेमियों और बच्चों ने कोतबाली बाजार धर्मशाला तक जागरूकता रैली निकाली l