भूस्खलन से नैना देवी-कीरतपुर मार्ग बंद
मार्ग बहाल करने में जुटा लोनिवि
*विनोद चड्ढा कुठेड़ा*
बिलासपुर। शक्तिपीठ श्री नैना देवी को बिलासपुर व कीरतपुर से जोड़ने वाला मार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। इसके कारण श्रद्धालुओं को कीरतपुर जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बिलासपुर और मंडी से आने वाली श्रद्धालु भी काफी परेशान हो रहे हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है पर दोनों तरफ वाहनों की कतारे लगी हुई हैं।
जाहिर है दो दिन से हो रही बारिश के चलते जिला में जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया है। लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।