Sunami News Tv Bilaspur_सोने का अंडा निकालने के फिराक मे कांग्रेसी..
Bilaspur_भाजपा नेता दुर्गा सोनी भा ज यु मो पदाधिकारी रौशन सिंह ने यूथ कांग्रेस के रास्ट्रीय अध्यक्ष केशव के बयान कि कांग्रेस की सरकार आने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को घर से निकाल कर मुर्गा बनाकर चौक चौराहो घसीट कर पीटा जाएगा।

अफसरों को जिन्होने लाठीचार्ज में भागीदारी की कांग्रेस की सरकार में आने पर मजा चखा जाएगा।भाजपा कार्यकर्ताओ ने पलट वार कर कहा है कि कांग्रेस यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान हास्यास्पद है।यादव बेरोजगारों के सम्मेलन में आए थे ।राष्ट्रीय अध्यक्ष है तो कुछ ना कुछ कहते पर बोले ऐसे कि कांग्रेस के नेताओं की व्यक्ति वादी सोच उजागर हो गई। बेरोजगार सम्मेलन में लेने आए उनके नेता ने रोजगार की नीति क्या होगी,इस पर ध्यान देने वाली बात बता डाली कि कांग्रेस के कार्यकाल में गुंडों कैसे बोलबाला होता रहा है।जनता के हितो की आड़ मे वे 60सालो मे देश को ऐसे ही घसीटकर चलाते रहे।नक्सल समस्या हो या आंतकवादियों का खौफ कांग्रेस की सरकार की ठोस नीति नही होने से देश मे विघटन कारी तत्व उभरे। जनता ने इसलिये ही कांग्रेस पार्टी को ही मुर्गा बना दिया है। मुर्गा तो कोई देता नहीं इसलिये ऐसे बेरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया है और कांग्रेस को सोने का अंडा देने वाली नई मुर्गी चाहिये जो सत्ता के अंडे सेने का काम कांग्रेस के लिये कर सके । आज पूरे भारतवर्ष में मोदी जी के रहते विपक्ष चाहे कितने मुर्गा या मुर्गी ढूंढ कर ले आवे,इनकी दाल गलने वाली नहीं है ।डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में चौथी बार सरकार बनने जा रही है ।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आलू डालो सोना निकालो एवं उनके यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव मुर्गा बनारहे है । अभी दो ही दिन नहीं हुए हैं कि कांग्रेस पार्टी टिकटार्थी पुलिस कप्तान के पास शहर की शांति व्यवस्था के लिए भडकाऊ बयानो की बाते कर रहे थे और केशव यादव जो कह कर गए हैं उनके मां पिताजी की जाने वाली सुबह शाम प्रार्थना है क्या? खैर कोई बात नहीं कुत्ते भोंकते रहते हैं हाथी अपनी राह चलता है, आने वाले समय में इनके मुर्गा मुर्गी के सारे सवाल अपने आप साबित हो जाएंगे। और यूं ही मुर्गा मुर्गी का खेल खेलते रहे इनकी सीट है 44 तक हो गई है आगे देखते रहिए और कितनी कम होंगी।