कांग्रेस के 5 बड़े नेताओं का बस्तर बैगर भूपेश के जाना अलग थलग की रणनीति तो नही ?
बिलासपुर । आज 10 बजे प्रदेश कांग्रेस के पांच बड़े नेता रायपुर से भूपेश बघेल को छोड़ बस्तर – दंतेवाड़ा के लिए उड़ गए क्या ये ऊपर का संकेत मात्र तो नही भूपेश को धीरे धीरे अलग थलग करने की।
प्रदेश की कांग्रेस राजनीति में भूपेश बघेल का कद बहुत ऊँचा हो गया था और चुनाव की दृष्टि में कांग्रेस की भी पिछले कई चुनाव से लंबी छलांग लग गई थी। लेकिन हाल ही ताजा सीडी कांड घटना क्रम के चलते कांग्रेस का ग्राफ नीचे चला गया है।
उसी के चलते प्रदेश के सभी कांग्रेसियों की दिल्ली में राहुल गांधी के समक्ष परेड हुई थी जिसमे भूपेश बघेल की जमकर खिंचाई भी हुई थी और स्वयं राहुल ने भूपेश को कम बोलने की नसीहत भी दी थी। 5 बड़े नेताओं का भूपेश को छोड़कर जाना कही अलग थलग करने की रणनीति तो नही है।
वैसे भी सूत्रों से जानकारी यह छन कर आ रही है कि चुनाव में भूपेश की अकेले नही चलने वाली है, सभी नेता मिलकर निर्णय लेंगे वही पी सी सी चीफ का निर्णय माना जायेगा।
आज जिन पांच बड़े नेता बस्तर दंतेवाड़ा गए है उनमें प्रतिपक्ष के नेता टी एस सिंहदेव, चरणदास महंत, धनेंद्र साहू, शिव डहरिया और रामदयाल उइके चॉपर से रवाना हुए ।