बीजेपी के आदिवासी नेता का बयान ,,
बिलासपुर – भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता सन्त कुमार नेताम ने लगाया मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर गंभीर आरोप,,
रमन और जोगी के बीच सांठ गांठ का लगाया आरोप ,,
डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्य मंत्री अजित जोगी से इस लिए डरते है कि जोगी उनके किसी गलत कामो का न कर दे पर्दाफाश ,,
संत कुमार नेताम ने आरोप लगाया कि रमन सिंह जोगी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारते है डमी कैंडिडेट,,,,,
कमजोर उम्मीदवार को लड़ाते है जोगी के खिलाफ,,,,,
नेताम ने कहा कि अमर अग्रवाल से सीनियर हूं ,,, उनसे पहले से ही पार्टी का सदस्य और कार्यकर्ता हूँ, , पार्टी में टिकट कटने के बाद से वरिष्ठ आदिवासी नेता संत कुमार नेताम ने अन्य पार्टी में शामिल होने के दे रहे है संकेत,,