सुनामी एक्सप्रेस गोपालगंज ।
ब्यूरो प्रमुख प्रदीप शर्मा गोपालगंज।इस वक्त की बड़ी खबर हम आपके सामने लेकर आए हैं जहां बिहार के गोपालगंज पहुंचे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरेशी ने संगठन को मजबूती को लेकर जिले में इकाई गठन का कार्य संपन्न किया गया यह कार्यक्रम गोपालगंज जिले के क्राइम खबर ऑफिस हजियापुर में संपन्न हुआ
बता दे कि यह पत्रकार संगठन देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठनों में एक है,वही इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के जिला प्रथम आगमन पर पत्रकारों के द्वारा स्वागत किया गया
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यूरो चीफ़ गोपालगंज कौमी तंजीम उर्दू डेली अखबार डाॅ. आदम अली – जिला अध्यक्ष,प्रदीप शर्मा – ब्यूरो चीफ़ सुनामी टाइम्स मासिक पत्रिका – जिला उपाध्यक्ष,
ब्यूरों चीफ़ क्राइम खबर मनीष कुमार जिला मुख्य महासचिव, न्यूज़ वन इंडिया जमीरूल हक़ “सुड्डू” जिला प्रवक्ता एवं विवेक तिवारी ब्यूरों चीफ़ Spy View न्यूज़ पोर्टल जिला सचिव सर्वसम्मति से चुना गया।
पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर सदैव संघर्षशील रहूंगा- डॉ. आदम अली
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को एसोसिएशन से जोड़ कर मजबूत करने का काम करूंगा- मनीष कुमार।
मौके पर अतुल कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, प्रितम कुमार मनीष वर्मा मणि गुप्ता कुंज बिहारी केके गुप्ता धंजीत तिवारी आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।