
अजित कुमार
भोरे थाना इलाके के रखवा पंचायत के रखवा गांव से मामला सामने आया है,जहा शादी के नियत से एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया है, इस मामले में कृष्णागिरी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है,
दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि मंगलवार 11:00 बजे करीब इनकी पुत्री भोरे कॉलेज में मार्कशीट लेने के लिए गई हुई थी, उसी क्रम में थाना इलाके के बगहवा गांव निवासी इंद्र देव साह के पुत्र चंदन साह,भोरे कॉलेज गेट के सामने से इनकी पुत्री का शादी की नियत से अपहरण कर लिया, और चंदन साह द्वारा अपहरण कर उसे मुंबई अविनाश के पास भेज दिया गया, इस मामले में पीड़ित ने अपनी पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय भोरे थाने में,थाना इलाके के सवेया गांव निवासी अविनाश खटीक , भीम खटीक,जदू खटीक, लक्ष्मीना देवी, पर पुत्री के अपहरण कर लेने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, भोरे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन तेज कर दी है।