Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

दैनिक राशिफल- जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

0 31

मेष राशि- बहुत अच्छे विचारों के साथ काम कर रहे हैं इनसे आपको लाभ भी मिल रहा है। अभी कुछ आर्थिक दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन कुल-मिलाकर आपके हालात सही ही हैं। रिश्तों में आज परेशानियों का आसानी के साथ हल ढ़ूढ सकते हैं। परीक्षा देने जा रहे हैं तो अच्छा समय है फोकस बहुत ही अच्छा रहेगा।

वृष राशि- दिन काफी अच्छा है आपके व्यक्तित्व से दूसरे लोग बहुत ही ज्यादा आकर्षित होंगे। आपको सफलता मिलेगी और आप लोकप्रिय होंगे। काम के पीछे हद से पागल होकर सेहत को नजरअंदाज ना करें। नौकरी के पीछे अपनी निजी जिंदगी का त्याग ना करें। इच्छाओं को पूरा करने के लिए कोशिश में लगे रहेंगे, अपने लोगों के जितना करीब आएंगे वो उतना ही बेहतर होगा।

मिथुन राशि- अध्यात्मक की ओर जुड़ने की जरूरत है जो परेशानियां जीवन में चल रही हैं उनका हल वहां से मिलेगा। आज आप अपने अतिरिक्त प्रयास लगाएंगे, हालात भी बेहतर होंगे। अपने जैसा सोचने वाले लोगों के साथ तालमेल बेहतर होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन लाभकारी है।

कर्क राशि- सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे, वास्तविकता के साथ आगे बढ़ेंगे। सही दिशा को पहचानने की जरूरत है सुलझे हुए तरीके से अपने फैसलें लें। विनम्र बने रहना है वित्तीय मामलों को संभल कर चलाना है। किसी दूसरे व्यक्ति के प्रभाव में आकर अपनी योजनाओं को ना बदलें।

सिंह राशि- आज के दिन आप अपने जीवन में कुछ नया करेंगे आपके जीवन में नए संसाधनों का प्रवेश होगा। खाने में बदलाव लाने की जरूरत है पौष्टिक भोजन को अपने आहार में शामिल करें। मार्केंटिग और अपना व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए दिन बहुत ही अच्छा है।

कन्या राशि- सारे मुद्दों को सुलझाते हुए दिखेंगे अपने पेंडिग कामों को भी पूरा करेंगे। किसी ऐसी योजना को शुरू करेंगे जिससे शुरुआत में तो थोड़ी परेशानी होगी लेकिन आगे चलकर वो बहुत ही अच्छी साबित होगी। विवाद ना हो इस बात का ध्यान रखें। अपनी सुंदरता पर आज खास ध्यान देंगे। फंसा हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं।

तुला राशि- बिना किसी वजह से जिद्दी बने हुए हैं तो आपको अपने दिल की सुनने की जरूरत है। वर्तमान हालात में दिल और दिमाग दोनों से काम लेने की जरूरत है। शरीर और मन से खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश करने की जरूरत है। किसी को नीचा ना दिखाएं। किसी दूसरे के प‘चड़ों के ना पडें। नौकरी से कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

वृश्चिक राशि- व्यस्त रहेंगे आने वाले त्योहारों की तैयारी करेंगे। स्वास्थ्य की तरफ खास ध्यान होगा। बेहतरीन रहन-सहन की तरफ ध्यान होगा। प्यार का दिखावा पसंद नहीं करते ये बहुत ही अच्छी बात है। कैरियर और पैसों में अच्छे नतीजें मिलेंगे।

धनु राशि- चीजों को हासिल करने की जो जिद्द है वो थोड़ी तो ठीक है लेकिन हद से ज्यादा उसके गुलाम ना हों। किसी विवाद की बात को बढ़ाएं ना। स्किलस को अपटेड करने की जरूरत है।

मकर राशि- कोई अच्छी खबर मिल सकती है, पहचान बन सकती है। जो काम आपने किया है उसका परिणाम मिलेगा। अपने स्वास्थ्य और खाने-पीने पर ध्यान दे रहे हैं। नया खाना चाह रहे हैं। कार्यस्थल पर थोड़ी बोरियत होगी।

कुंभ राशि- अनुभव से आप बहुत कुछ सीखेंगे, दूरदर्शी हो रहे हैं और आने वाली हर चीज के लिए तैयार हैं। तनाव है लेकिन धीरे-धीरे चीजें बेहतर होंगी। रिश्तों में सफाई देनी पड़ सकती है। निवेश करना, धन प्राप्त करने और खर्चों पर नियंत्रण रखने के लिए बहुत ही अच्छा समय है।

मीन राशि- योजना बनाकर चलेंगे तो जो लोग आपको नुकसान पहुंचाना चाहते हैं वो आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। खुद को लेकर कठोर नियम बनाने की जरूरत है। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है, अपने आराम पर भी आपको ध्यान देने की जरूरत है। तर्क, झग‘ड़ों से बचने की कोशिश करें। व्यावसायिक साझेदारी के लिए दिन इतना अच्छा नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.