रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर हर तरफ जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। जिसमें सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई टेलीविजन सितारे भी इस त्योहार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जिसके चलते टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एडवांस में ही रक्षा बंधन का त्योहार मनाया और अपने भाई मनीष सिंह को राखी बांधी है।
जी हां, दीपिका सिंह ने प्री रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटो में दीपिका अपने भाई को राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं, भाई संग दीपिका की बॉन्डिंग देखते ही बनती है। दीपिका ने रक्षाबंधन का त्योहार एडवांस में मनाने की वजह भी अपने पोस्ट में बताई है, दरअसल दीपिका के भाई स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। इसलिए एक्ट्रेस ने पहले ही रक्षाबंधन का त्योहार मना लिया।
दीपिका ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘मेरे भाई के साथ प्री रक्षाबंधन सेलिब्रेशन, क्योंकि वो स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करने दिल्ली जा रहा है। एडवांस में सभी को हैप्पी राखी’, दिया और बाती सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली दीपिका इन दिनों एकता कपूर के शो कवच में नजर आ रही हैं। इस सीरियल के लिए दीपिका को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।