
Hitesh varma.
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के डुमरियाघाट नारायणी रिवर फ्रंट के समीप दोपहर गंडक नदी में डूबने से एक युवक लापता हो गया। लापता युवक सिधवलिया थाने के बारहीमा गांव के प्रभु कुशवाहा का 21 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार बताया गया है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिषेक अपने दो अन्य साथियों के साथ नारायणी रिवरफ्रंट का अद्भुत नजारा देखने के लिए डुमरियाघाट आया था। इस दौरान रिवर फ्रंट के तट पर संतुलन बिगड़ने के कारण उसका पैर फिसल गया। वह नदी की तेज धारा में बहने लगा।

साथ में गए दो अन्य साथी अभिषेक को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाते रहे। लेकिन दूर-दूर तक लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। जिससे तेज धारा में अभिषेक को बचाने का प्रयास विफल साबित हुआ।
हलाकि इस मामले में बैकुंठपुर के अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार एवं महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को घटना की सूचना दी गई है, सूचना मिलते ही बैकुंठपुर में कैंप कर रही एसडीआरएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन करने के लिए डुमरियाघाट रवाना कर दिया गया है,
घटना की सूचना पर खोरमपुर, दीपउ, पकड़ी, डुमरिया सहित कई गांवों के लोग नारायणी रिवर फ्रंट पर पहुंच गए हैं। स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद ने भी डुमरिया पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल लापता युवक को बरामद करने की मांग की।
वहीं इस घटना को लेकर राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि राजनीति करण कर नारायणी रिवरफ्रंट को चालू करा दिया गया, यहां पर ना तो गोताखोर की व्यवस्था है, न ही शिकड की व्यवस्था है,जिस कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं, हम जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि यहां पर सुदृढ़ व्यवस्था की जाए,