Local & National News in Hindi

दतिया में हत्या के प्रयास में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

19

दतिया   गांव जौरी में 15 दिन पहले जमीनी विवाद के चलते सतीश मिश्रा के साथ मारपीट कर गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर के पुलिस ने जेल भेज दिया है। 15 फरवरी को सतीश मिश्रा ने पंडोखर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पंडोखर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि हत्या के प्रयास के तीन आरोपी आदित्य शर्मा, चंद्रमणि शर्मा और अंकित शर्मा निवासी जौरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोहन तिराह से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव के ही निवासी सतीश मिश्रा के साथ 15 फरवरी को जमीनी विवाद के चलते मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी। इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.