Local & National News in Hindi

जम्मू-कश्मीर में पटरी पर ज़िंदगी, घाटी में इस दिन खुल सकते हैं सभी स्‍कूल और कॉलेज

0 45

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य होते नजर आ रहे हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर में हालात अब पूरी तरह सामान्‍य हो रहे हैं। राज्‍य के प्रधान सचिव (प्‍लानिंग कमीशन) रोहित कंसल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि अब वाहनों की आवाजाही सामान्‍य तरीके से हो रही है। रोहित कंसल ने कहा कि  राज्‍य में कहीं भी कोई घटना नहीं हुई है। सार्वजनिक यातायात सुचारू है। हमें कई ग्रामीण इलाकों में से सकारात्‍मक रिपोर्ट मिल रही हैं। हम घाटी में सभी स्‍कूल-कॉलेजों को खोलने के संबंध में विचार कर रहे हैं। सोमवार से सभी सरकारी ऑफिस भी खुल जाएंगे।

उन्‍होंने बताया कि शनिवार सुबह से अब तक कश्‍मीर घाटी में 35 पुलिस थाना क्षेत्रों में ढील दी गई है। उन्‍होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि रविवार शाम से कुछ संवेदनशील इलाकों को छोड़कर अन्‍य सभी जगहों के टेलीफोन एक्‍सचेंज काम करने लगें। जम्‍मू में लैंडलाइन और मोबाइल काम करने लगे हैं। हमने 5 जिलों में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.