
रायपुर। भिलाई से युवाओं की टीम भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने रवाना हुई है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा “आज भारत जोड़ो यात्रा में वालंटियर के तौर पर अपनी सेवा देने भिलाई के युवाओं का एक और जत्था रवाना हुआ है, इस दौरान हरी झंडी दिखाकर दल को शुभकामनाएं दी।”
भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी। यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजर चुकी है।
