Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा

लोकसभा भंग होने के एक महीने बाद भी 200 पूर्व सांसदों ने खाली नहीं किए लुटियंस के बंगले

0 45

नई दिल्ली। 200 से ज्यादा पूर्व सांसदों ने 16वीं लोकसभा के भंग होने के दो महीने बाद भी लुटियंस दिल्ली में स्थित सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर 16वीं लोकसभा को 25 मई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। नियमानुसार पूर्व सांसदों को लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर बंगलों को खाली कर देना चाहिए।

2014 में हुए थे आवंटित

एक सूत्र ने बताया, ‘लोकसभा के 200 से अधिक पूर्व सांसदों ने अब तक अपने सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं। पूर्व सांसदों को ये बंगले 2014 में आवंटित किए गए थे।’ सूत्रों ने बताया, ‘नवनिर्वाचित सांसदों को वेस्टर्न कोर्ट और कई अतिथि गृहों में अस्थायी आवास उपलब्ध कराए गए हैं। यह व्यवस्था तब तक बनी रहेगी, जब तक कि उन्हें लुटियंस दिल्ली में स्थायी आवास उपलब्ध नहीं कराए जाते।’

पहले फाइव-स्‍टार होटलों में रुकते थे

ऐसा सांसदों की रिहाइश पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए किया गया है। इससे पहले नव-निर्वाचित सांसद तब तक पांच सितारा होटलों में रुकते थे, जब तक उन्हें पूर्णकालिक सरकारी बंगला आवंटित नहीं किया जाता था।

260 से अधिक सांसद

उल्लेखनीय है कि 17वीं लोकसभा में 260 से ज्यादा सांसद पहली बार चुने गए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी, क्रिकेटर गौतम गंभीर, सूफी गायक हंसराज हंस आदि शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.