
- रंजीत शाही।
गोपालगंज। जिला सभा कक्ष भवन में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आगामी महावीरी अखाड़ा और मोहर्रम त्यौहार को लेकर पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की, बैठक में मुख्य रूप से महावीरी आखड़ा एवं मुहर्रम को शांति , प्रेम , सौहार्द एवं भाईचारा के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाने का निर्णय लिया गया, साथ ही बैठक में यह भी बताया गया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जिले में कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा,इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विशेष रूप से इस कार्य हेतु अनुमंडल पदाधिकारी , गोपालगंज एव हथुआ को निदेशित किया गया, बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,गोपालगंज एवं हथुआ,शांति समिति के सदस्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारीगणउपस्थित रहे।