
प्रदीप शर्मा,गोपालगंज।सुनामी एक्सप्रेस-
गोपालगंज पुलिस ने बरौली थाना अंतर्गत आलापुर के समीप हुए संगीत कुमार से लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है, इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था, कांड अनुसंधान में जुटी एसआईटी की टीम ने मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना इलाके में छापेमारी करते हुए, कांड के मुख्य सरगना रंजीत कुमार सहित इसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया,
पकड़े गए अंतर जिला गिरोह के चारों लुटेरों के पास से एटीएम कार्ड नगद रुपया भी बरामद किया गया है,
पकड़े गए बदमाशों की पहचान, मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खटोलवा गांव निवासी शिवनारायण सिंह,के पुत्र रंजीत कुमार, डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी बासुदेव महतो का पुत्र राजू महतो,कल्याणपुर
थाना क्षेत्र के खटोलवा गांव निवासी सुरेश सहनी का पुत्र शत्रुधन सहनी,रघुनाथपुर ओ0पी0, के राजेन्द्र राम, के पुत्र जितेन्द्र राम के रूप में की गई है,
वही इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 24 जनवरी को बरौली थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के समीप राजगीर से इन बदमाशों के द्वारा मोबाइल सहित नगद की लूटपाट की गई थी, मामले में गोपालगंज सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसमें बरौली थाना अध्यक्ष अश्वनी तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था, वही मोबाइल सर्विलांस और टेक्निकल सेल की मदद से एसआईटी की टीम ने मोतिहारी के कल्याणपुर थाना इलाके में छापेमारी करते हुए ,इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि यह बदमाश राजधानी पटना रेलवे के डाक अधिकारी बनकर राहगीरों को अपने गाड़ी में बैठाते थे और बीच रास्ते में कनपटी पर पिस्तौल लगा, उनसे लूटपाट करते थे,पटना के जीरो माइल सहित कई इलाकों में इन्होंने मोबाइल सहित नगद कैश की लूटपाट की है, वहीं पकड़े गए मुख्य सरगना रंजीत कुमार पर मोतिहारी सहित अन्य जिलों में कई संगीन मामले दर्ज है।