
रंजीत शाही
गोपालगंज । बीते एक साल पूर्व मछली व्यवसायी जय बहादुर सिंह हत्याकांड में मीरगंज पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपित श्रीकांत सिंह हथुआ थाने के रुपनचक गांव का रहने वाला है| पुलिस ने इसको मीरगंज बाजार से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया|
मालूम हो कि वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में मछली व्यवसायी जय बहादुर सिंह की सबेया के पास बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी जिसमें पांच लोगों को आरोपित किया गया था| पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे है। बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना पर मीरगंज पुलिस ने कांड के आरोपित श्रीकांत सिंह को मीरगंज शहर से दबोच लिया। यहां बता दें कि मछली व्यवसायी की हत्या उस समय कि गई थी जब वह गांव अपने तालाब की निगरानी के बाद सबेया मोड़ पर पहुंच कर एक होटल में चाय पी रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया था।उसके बाद उनके समर्थक भड़क गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया|
