
अजय कुमार।
मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के युवक की मौत विदेश में काम करने के दौरान हो गई थी। युवक का शव घर पहुचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। बताया जाता हैं कि उक्त गांव के बाबूलाल राम का पुत्र बिजली राम 35 वर्षीय सऊदी अरब के रियाद शहर के यूनिमेक कम्पनी मे पिछले दस वर्षों से काम कर रहा था। पिछले साल आयी कोरोना संक्रमण को लेकर वह विदेश से वापस घर आया हुआ था। लांक डाउन खुलने के बाद मार्च 2021 मे दुबारा कमाने विदेश चला गया । इसी बीच गत दिनांक 21 जुलाई को वह कम्पनी में काम कर रहा था।काम समाप्त होने के बाद युवक अपने कमरें पर चला गया।सोने के दौरान उसको चक्कर आया तथा वह गिर गया।जिसके बाद कमरे मे मौजूद उसके साथियों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गये, जहाँ पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी साथियों ने फोन पर परिजनों को दिया।जानकारी मिलने के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया । गुरुवार को युवक का शव 23 दिन के बाद घर पहुचने पर मृतक युवक के परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।