
पटना के गौरीचक थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर पिकअप लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने चोरी की गई किराना सामान लदी पिकअप बरामद करते हुए,लूट मे प्रयोग की गई स्कॉर्पियो वाहन देसी कट्टा जिंदा कारतूस 3 मोबाइल फोन सहित चार अपराधियों को धर दबोचा है,
13 अगस्त को बदमाशों ने दिया था पिकअप लूट की घटना को अंजाम,

बता दे की राजधानी पटना के गौरीचक थाना इलाके के
मसाढी बिहटा सरमेरा रोड में स्कॉर्पियो पर सवार बदमाशों ने हथियार के दम पर पिकअप को ओवरटेक करते हुए, किराना सामान से भरी पिकअप वैन की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमुनी दुबे ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात बदमाशों पर लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज की थी, कांड अनुसंधान के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
थाना- कराय परशुराय इलाके के सांझ बिगहा ,
गांव में छापेमारी करते हुए, भोली प्रसाद के पुत्र सरपंच कुमार उर्फ दीपक कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया,
हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने इस बदमाश के निशानदेही पर इसके एक और साथी, जो नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके के तुंगी गांव के रहने वाले हैं विदेश्वर सिंह के पुत्र विपिन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तर किया, जिसके पास से लूटी गई पिकअप, एवं घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा , एक जिन्दा गोली एवं मोबाईल बरामद किया गया, वही गिरफ्तार इन दोनों बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयोग की गई है स्कॉर्पियो वाहन को नालंदा जिले के थरथरी थाना इलाके के नटाई चक गांव निवासी सुभाष सिंह के पुत्र चंद्रिका सिंह को गिरफ्तार किया, साथ ही इसके एक और साथी लक्खा चक गांव निवासी देवनंदन प्रसाद के पुत्र राजीव रंजन कुमार को थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया,
वहीं इस मामले में गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमुनी दुबे ने बताया कि बदमाशों में सरपंच कुमार परशुराय थाना इलाके में पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है, पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रही है। बरहाल पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूटी गई सामान सहित पिकअप को बरामद कर लिया है।