
प्रदीप शर्मा गोपालगंज।
गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के रमजीता गांव के समीप पोखरे में एक भीषण नाव हादसा हो गया है इस नाव हादसा में तकरीबन दो दर्जन लोग डूब गए स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से 3 बच्चों और एक महिला की शव बाहर निकाल लिया गया है
,जबकि अभी भी एक चार साल की बच्ची की खोजबीन जारी है, स्थानीय लोगों के बताया कि जहां पर नाव हादसा हुआ उसके पास शंकर भगवान का प्राचीन मंदिर है,जहां पर आज सोमवार को मेला लगा हुआ था और नदी में एक छोटा नाव था जिसकी क्षमता सात से आठ आदमी की थी, लेकिन उस नाव पर तकरीबन 15 से 20 लोगो से ज्यादा लोग सवार हो गए,जिसके कारण नाव पलट गया और जिसमें नाव पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए.

नाव पर सवार ज्यादा बच्चे शामिल थे जिनकी उम्र 5 साल से लेकर 12,15 साल के बीच थी.मृतकों में कुचायकोट थाना इलाके के हाता मठिया गांव निवासी बृजेश गुप्ता की पत्नी पुष्पा कुमारी और इनकी 4 वर्षीय बच्ची सृष्टि कुमारी, विशंभर पुर थाना इलाके के रामपुर मुकुंद गांव निवासी बम बहादुर के 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार,विनोद मटिहानिया गांव निवासी नंद किशोर महतो के 12 वर्षीय पुत्र पवन महतो,मटिहनिया सलेहपुर गांव निवासी रामेश्वर धाम के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार का शव बाहर निकाला जा चुका है,
जबकि इस नाव हादसे में अभी भी कुचायकोट थाना इलाके के हाता मठिया गांव निवासी बृजेश गुप्ता की 4 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी लापता है,जिसकी खोजबीन जारी है।