
अजय कुमार।
मांझागढ़ गोपालगंज दवा लाने जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिस कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वारदात को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया,
घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र कोइनी खान टोला गांव के समीप उच्च पथ 27 का है ।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है । कि कोइनी खान टोला गांव के शमीम अहमद की 40 वर्षीय पत्नी जहानारा खातून लकवा से पीड़ित अपने पति की दवा लाने सोमवार की शाम गोपालगंज जा रही थी ।
इसी बीच उच्च 27पर गोपालगंज जाने के लिए किसी गाड़ी का इंतजार कर रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने धाक्का मार कर लापता हो गया जिससे उक्त महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गया,
घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया,मृतिका के तीन पुत्री और दो पुत्र है एक पुत्र और एक पुत्री की शादी हो चुकी है, मृतका ही मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती थी,घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।