Local & National News in Hindi

Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘Bala’ के टीजर पर यूपी पुलिस ने किया ये फनी ट्वीट

0 39

नई दिल्ली। हाल ही में आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘बाला’ का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर रिलीज होने के साथ ही एक बात साफ हो गई कि आयुष्मान इस फिल्म में गंजेपन की समस्या से जूझते दिखेंगे। टीजर में दिखाया है कि कैसे आयुष्मान सिर पर टोपी लगाकर अपना गंजापन छुपाते हैं लेकिन फिर ज़ोर से हवा आती है और उनकी टोपी उड़ जाती है। तभी नजर आता है आयुष्मा के सिर पर बाल नहीं है। टीजर रिलीज होने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। लेकिन सबसे मज़ेदार रिएक्शन सामने आया है उत्तर प्रदेश पुलिस का।

‘बाला’ का टीजर री-ट्वीट करते हुए यूपी पुलिस ने कुछ ऐसा लिखा है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। यूपी पुलिस ने लिखा वीडियो पर लिखा, अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता…That is why, one must always wear helmet!’। इस ट्वीट में उन्होंने यूपी पुलिस और यूपी ट्रेफिक पुलिस को भी टैग किया है। साथ ही #BalaTeaser#RoadSafety का इस्तेमाल किया है। इस ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस ने एक मैसेज भी दिया है बाइक चलाते वक्त हमें हेलमेट पहनना चाहिए।

UP100

@up100

अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता…
That is why, one must always wear helmet!

VC: @Uppolice @uptrafficpolice

Embedded video

231 people are talking about this

क्या है टीजर में :

टीजर की मानें तो फिल्म में आयुष्यमान ‘बाल्ड’ यानी गंजे नजर आने वाले हैं। टीजर में दिखाया गया है, आयुष्मान मोटर साइकिल पर टशन दिखाते हुए जा रहे हैं। ऐसा करते हुए वो शाहरुख का ‘कोई ना कोई चाहिए प्यार करन वाला’ गाना गा रहे हैं। लेकिन तभी बीच में ज़ोर से हवा चलती है और उनकी टोपी उड़ा चाती है, इसी के साथ एक्टर का सारा टशन हवा हो जाता है। उसके बाद आयुष्मान निराश हो जाते हैं और राजेश खन्ना का ‘रहने दो छोड़ो भी जाने दो यार’ गाना गाते हैं। 57 सेकेंड का ‘बाला’ का टीजर काफी फनी है। इस टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयुष्मान इस फिल्म में भी अपनी एक्टिंग और लुक से कुछ कमाल करने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ भूमि पडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी। फिल्म 12 नवबंर को रिलीज होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.