
अजित कुमार।
भोरे थाना क्षेत्र के भोरे प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक (रसायन) के साथ क्षेत्र भ्रमण करने निकले हुए थे। भ्रमण करते हुए लामिचौर बाजार पहुचे तो देखा कि मे० किसान खाद बीज भंडार के सामने पिकअप से यूरिया उतारा जा रहा था। कृषि पदाधिकारी को देखते ही यूरिया उतरवाने वाला ब्यक्ति फरार हो गया।
बताया जाता है कि भोरे प्रखंड के कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, सहायक निदेशक(रसायन) विकास कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए लामिचौर बाजार पहुचे तो देखा कि मे० किसान खाद बीज भंडार के सामने

पिकअप भान नम्बर UP52F 8699 लगी हुई है, जिससे ग्राम लामिचौर के प्रो० दीनानाथ बैठा का पुत्र विकास कुमार द्वारा यूरिया उतरवाया जा रहा था। कृषि पदाधिकारी को देखते ही विकास कुमार भाग गया। कृषि पदाधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया और भोरे पुलिस द्वारा पिकअप को कब्जे में लेकर तलासी ली गई तो, उसमें 48 बोरा आई०पी०एल० कम्पनी का यूरिया लदा पाया गया। कृषि पदाधिकारी द्वारा यूरिया के चालन के लिए विकाश कुमार, प्रो० दीनानाथ बैठा से दूरभाष द्वारा सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन सम्पर्क नही हो सका।
प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उर्वरक के काला बाजारी की जा रही है। तब कृषि पदाधिकारी द्वारा भोरे थाना में उर्वरक नियंत्रण आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7E.C. के तहत पिकअप वैन UP52F 8699 के मालिक प्रो० दीनानाथ बैठा, विकाश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। भोरे पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है ।