
सुनामी एक्सप्रेस।
संवाददाता-अजित श्रीवास्तव।
भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर टोला बंधु छापर गांव से दो मोटर चोर को भोरे पुलिस ने देर रात छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया,
बीते 17 अगस्त की देर रात भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर टोला बंधु छापर गांव निवासी
रघुनाथ पांडे का पुत्र राजेंद्र पांडे अपने घर में सो रहे थे रात में चोरों ने इनके घर में घुसकर (टुल्लू पम्प)मोटर खोलना शुरू कर दिया,आवाज सुनकर राजेंद्र पांडे ने टॉर्च जलाकर देखा तो सामने उसी गांव के हरेंद्र सिंह का पुत्र बूचन सिंह, दिगंबर यादव का पुत्र उपेंद्र यादव उर्फ़ झिगन यादव और एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए

यह तीनों मिलकर पानी का मोटर खोल रहे थे। जब पीड़ित ने शोर मचाया तो यह लोग मोटर लेकर भाग गए, पीड़ित राजेंद्र पांडे ने इस मामले में दो नामजद सहित एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इसी मामले में भोरे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया।