भारतीय सेना और पुलिस ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान के दो आतंकी जिंदा पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम कामयाब नहीं होने देंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने बताया कि घाटी में हर रोज पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। हमने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आतंकी का वीडियो भी जारी किया गया है।