
संवाददाता अजीत श्रीवास्तव।
गोपालगंज। आज से 1 साल 7 माह पूर्व हुए छात्रा मानसी कुमारी अपहरण मामले में भोरे पुलिस ने छापेमारी करते हुए इस कांड में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के
हरदिया गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी अमिता देवी ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी के अपहरण के मामले में भोरे थाना इलाके के बड़हरा गांव निवासी 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी,

घटना के संबंध में बताया जाता है कि, पीड़िता की पुत्री 23 जनवरी सत्र 2020 कि सुबह 10 बजे अपने घर से भोरे गर्ल्स हाई स्कूल पढ़ने के लिए आई थी, लेकिन वह वापस अपने घर नहीं गई, छात्रा के घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन छात्रा का कहीं पता नहीं चला,
इसी मामले में छात्रा की मां ने बड़हरा गांव निवासी
कृष्णा बैठा के पुत्र प्रदीप बैठा पुत्री और पत्नी सुगंती देवी सहित बड़हरा गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र मनु सिंह और सुभाष यादव के पुत्र विशाल यादव पर छात्रा को अगवा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी,
मामले में भोरे पुलिस ने बड़हरा गांव में छापेमारी करते हुए विनोद सिंह के पुत्र मनु सिंह को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया ।