
पुरुषोत्तम कुमार)
एंकर:-गया जिले के वजीरगंज व अतरी प्रखंड की सीमा के पास गोवा स्थित एक खेत में धरती के अंदर से एक प्राकृतिक आवाज आ रही है। खास बात यह है कि आवाज बीते तीन दिनों से निरंतर आ रही है इस आवाज को एक बच्चे प्रकाश मांझी ने मवेशी पशु को घुमाने के क्रम में सुना की धरती के अंदर से आने वाली गड़गड़ की आवाज क्षेत्र में कौतुहल का विषय बना हुआ है।

जो आवाज निकल रही है उससे ऐसा लग रहा है कि धरती के अंदर पानी खौल रहा है। वहीं इस अजीबोगरीब आवाज को सुन कर गांव वाले आस्था से हाथ जोड़ कर देख रहे हैं और चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं तो कई लोग अगरबत्ती भी जला रहे है स्थानीय प्रशासन और अंचलाधिकारी का भी आना जाना लगा हुआ है और ईस भूमी को जांच कराने के लिए भी निर्णय लिया गया है।