Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

दिल्ली में एटीएम उखाड़ने वालों के गिरोह का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

31

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने मेवात स्थित लुटेरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में एटीएम को उखाड़ने और नकदी चुराने में शामिल था।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी तैय्यब (32) के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली के अलकनंदा स्थित तारा अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बदरपुर थाना क्षेत्र में 31 मार्च से 1 अप्रैल की दरमियानी रात एसबीआई बैंक का 34 लाख रुपये नकद वाला एक एटीएम उखाड़ा गया था।

डीसीपी ने कहा, “इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस एटीएम को तोड़ने के पीछे गिरोह के तौर-तरीकों का विश्लेषण किया गया और ये अपराध मेवात स्थित अपराधियों ने किया।”

दरअसल, 11 अप्रैल को इस अपराध के पीछे गिरोह के एक सक्रिय सदस्य की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और तारा अपार्टमेंट, अलकनंदा, दिल्ली के पास उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी गिरोह के सदस्य तैयब को घेर कर पकड़ लिया गया और बाद में स्पेशल सेल के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी तैय्यब से पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह के सदस्य 20 से अधिक अपराधों को अंजाम दे चुके हैं, जिनमें दिल्ली-एनसीआर में एटीएम उखाड़ना, हत्या की कोशिश, पुलिस पर हमला, डराना, चोरी करना, वाहन उठाना, शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन आदि शामिल है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.