Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

भांजे ने मामी का सिर काटकर दफनाया, वजह है चौंकाने वाली

0 99

अनुपपूर: अनूपपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां भांजे ने ही अपने मामा-मामी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है वह बेहद चौंकाने वाली है। भांजे को डर था कि मामी भूत बनकर परिवार को परेशान करेगी इसलिए उसने मामी का सिर काटकर लाश से एक किलोमीटर दूर गाड़ दिया।

दिलदहलाने वाली यह घटना अनूपपुर जिले के दुधमनियां गांव की है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब एक साथ गांव के बाहर दो शव इकट्ठे मिले। गांववालों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को। जांच में पता चला कि पुरुष का शव गांव के ही रहने वाले भगवानजी गोंड का है। वहीं, दूसरे शव की हालत देखकर पुलिस के भी चकरा गई क्योंकि मृतक महिला का सिर धड़ से अलग था लेकिन सिर गायब था।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या की इस वारदात को गांव के ही रहने वाले मृतक के भांजे शांखू ने अंजाम दिया है। पुलिस ने जब उसको पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने मामा और मामी की हत्या की बात को कबूल कर लिया।
भूत ना बने इसलिए काटा सिर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बहद चौंकाने वाले आरोपी ने मामी का सिर काटने की वजह बताते हुए कहा कि उसको डर था कि मरने के बाद उसकी मामी भूत बनकर परिवार का बुरा कर सकती हैं। इसलिए उनका सिर काट कर शव से दूर गाड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.