चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण IPL के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को तेज गेंदबाज रसिख सलाम के रिप्लेसमेंट के रूप में अनुबंधित किया है। IPL 2022 में रसिख सलाम ने केकेआर के लिए 2 मैच खेले, लेकिन वे भी चोटिल हो गए। इसकी वजह से वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलेंगे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में केकेआर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया है। केकेआर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर राणा को शामिल किया है।
दीपक चाहर बीती फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे। तब से वे बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। दीपक आईपीएल से पहले पैर की चोट से उबरने के लिए एनसीए गए थे और वहां वे तेजी से रिकवर भी कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई और अब उनकी वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। चेन्नई सुपर किंग्स को दीपक चाहर की कमी काफी खल रही है और यही वजह है कि टीम अभी तक इस सीजन में अब तक केवल एक मैच जीत पाई है। दीपक चाहर आईपीएल के अनुभवी गेंदबाज हैं। दीपक ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 63 मैच खेले हैं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.