
अजय श्रीवास्तव.
मांझागढ़ गोपालगज प्रत्येक साल की भाँती इस साल भी रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 500 सौ से ज्यादा संख्या में भक्त समीलित हुए प्रखण्ड अंतर्गत कोईनी शिव मंदिर से रामनवमी शोभा यात्रा कोईनी बाबू टोला होते होए कोईनी ब्लॉक से कोईनी बाजार होते हुए बजार टोला के रास्ते। श्री राम जानकी मंदिर तक मिलान करते हुए कोईनी शिव मंदिर पर पूर्ण से सम्पन्न कर दिया गया जिसमें ग्रामीण और स्थानीय चौकीदार छोटेलाल , रामबाबू , मांझागढ़ थाना एस आई बिनोद कुमार यादव शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे ।
तथा ग्रामीण अनुज सिंह अजय कुमार ,सुंदरम कुमार ,संजय सिंह रितेश यादव नीतिश कुमार पीयूष चौबे सहित सैकड़ों लोग इस रामनवमी शोभा यात्रा में समीलित थे।वही दूसरी तरफ मांझा बलुआ टोला दुर्गा मंदिर से मांझागढ़ थाना के एस आई रविकान्त दुबे और पुलिस बल की देखरेख में रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई मांझागढ़ बाजार होते हुए शांतिपूर्ण निकाली गई ।दूसरी तरफ भटवलिया में भी रामनवमी शोभा यात्रा स्थानीय प्रशासन के देख रेख में निकाली गई । जिसमें ग्रामीण चढबढकर समीलित हुए । इसी प्रकार विभिन्न जगहों से रामनवमी शोभा यात्रा स्थानीय प्रशासन की देख रेख में निकाली गई ।