HDFC Bank Q4 FY2022 Results: देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लोन प्रोवाइडर एचडीएफसी बैंक ने मार्च 2022 में खत्म तिमाही में शानदार ग्रोथ हासिल किया है. बैंक का नेट प्रॉफिट 22.8 प्रतिशत (करीब 23 प्रतिशत) बढ़कर 10,055.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस अवधि में बैंक के खराब ऋण प्रावधानों में भी 29 प्रतिशत की गिरावट आई. साथ ही परिसंपत्ति गुणवत्ता में और सुधार हुआ है. एक साल पहले बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 8,186.51 करोड़ रुपये था.
शुद्ध ब्याज आय 10.2 प्रतिशत बढ़ाएचडीएफसी बैंक ने 16 अप्रैल को बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसके शुद्ध ब्याज आय (अर्जित ब्याज और ब्याज के बीच का अंतर) 10.2 प्रतिशत बढ़कर 18,872.7 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें कुल संपत्ति पर 4 प्रतिशत और ब्याज अर्जित करने वाली संपत्ति के आधार पर 4.2 प्रतिशत शुद्ध ब्याज मार्जिन था. बैंक में मार्च 2022 तक CASA जमाओं की हिस्सेदारी 7.51 लाख करोड़ रुपये थी, जो लगभग 22 प्रतिशत ज्यादा थी, जबकि CASA जमाओं का अनुपात मार्च 2022 तिमाही में बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 46.1 प्रतिशत था.
एडवांस सालाना आधार पर 20.8 प्रतिशत बढ़ाएचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इस महाने की शुरुआत में कहा था वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका एडवांस सालाना आधार पर 20.8 प्रतिशत बढ़कर 13.69 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमें रिटेल लोन बुक में 15 प्रतिशत, वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग लोन में 30.5 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. कॉरपोरेट और दूसरे थोक ऋण पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 17.5 प्रतिशत ज्यादा है.
डिपोजिट राशि 16.8 प्रतिशत बढ़ीमार्च 2022 तक बैंक (HDFC Bank Q4 FY2022 Results) की डिपोजिट राशि सालाना आधार पर 16.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15.59 लाख करोड़ रुपये रही. इसी तरह, खुदरा जमा में 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और थोक जमा में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. एचडीएफसी बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान 563 शाखाएं जोड़ीं, जिससे वित्त वर्ष 22 के आखिर तक नेटवर्क को 6,342 शाखाओं तक ले जाया गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.