Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा

रोहतक रैली में बोले PM मोदी- हरियाणा का हर परिवार अब ‘मनोहर” बन गया है

0 41

रोहतकः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिन के 12:45 बजे रोहतक के पशु मेला मैदान में रैली के लिए पहुंच गए है। खास बात यह है कि रविवार को केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की जनआशीर्वाद यात्रा का समापन भी होगा साथ ही चुनावी मौसम में पीएम हरियाणा को कई सारी सौगातें भी देंगे।

रैली दौरान सम्बोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूरे हरियाणा से आए जन आशीर्वाद यात्रा का उनका अनुभव अभूतपूर्व रहा। 3000 किलोमीटर की यात्रा में 1200 कार्यक्रम हुए, 20 लाख लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।  उन्होंने कहा कि  पिछली सरकारने अनियमितताएं की, जनता भय, भर्ष्टाचार से पीड़ित थी, हमने हरियाणा के लोगों को परिवार माना, हर क्षेत्र में विकास के काम किया और राजनीति का मायना बदल दिया।

LIVE UPDATES
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें 

  • सरकार के 100 दिन विकास और देश में परिवर्तन के रहे।
  • हरियाणा का हर परिवार अब मनोहर बन गया है।
  • मुझे खुशी है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के साथ ही यहां की बीजेपी सरकार बेटियों की शिक्षा पर व्यापक बल दे रही है। यहां आसपास के जिलों में बेटियों के अनुपात में जिस तरह वृद्धि हुई है, उसकी तो चर्चा पूरे देश में हो रही है।
  • विकास के रास्ते पर चलते हुए गरीब, पीड़ित, शोषित और वंचित की सेवा करते हुए जन विश्वास मिलता है। आज की ये सभा उस जन विश्वास पर एक और मोहर लगा रही है ।
  • मनोहर लाल जी की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में समाप्त हो रही है, लेकिन इससे साफ़ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है।
  • रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं- पहला आपको विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल जी को मिल रहे जबर्दस्त समर्थन का साक्षी बनना।
  • हम चनौतियों से सीधा टकराना जानते है।
  • भारत अब हर चनौती को चनौती देता है।
  • हरियाणा का हर परिवार अब मनोहर बन गया है।
  • रोहतक में रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए जनता का धन्यवाद।
  • आपकी भीड़ हवा का रूख बता रही है।
  • जब मैं भी सीएम बना था तो मेरे बारे में भी कई तरह की बातें हुई थी  जैसे आज मनोहर को लेकर हो रही है।
  • हरियाणा का हर परिवार अब मनोहर बन गया है।
  • आपके बीच और अधिक समर्थन मांगने के लिए आया हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.