
मुकेश कुमार।
गोपालगंज। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को आखिरकार भोरे पुलिस ने हवालात की हवा खिला ही दी, ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के दौरान एक युवक ने सविधान निर्माता देश रत्न के खिलाफ सोशल मीडिया के फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी,
हालांकि युवक के द्वारा किए गए इस टिप्पणी के बाद, भोरे थाना इलाके के लामीचौर में तनाव जैसा माहौल कायम हो गया था, इसको लेकर थाना इलाके के लामीचौर गांव निवासी बुलेट राम ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, पुलिस ने बुलेट राम के दिए गए शिकायत पत्र पर,इस युवक पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, तब से यह युवक फरार चल रहा था,जिसे भोरे थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के लुहसी गांव से आरोपी बिटंडी पांडेय को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार आरोपी से
पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।