
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बिहार पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है, इसको लेकर बकायदा अधिसूचना जारी कर दी गई है,
कुल 11 चरणों मे होगा चुनाव ।
24 सितंबर को पहला चरण ।
10 जिला , 12 प्रखंड ।
29 सितंबर को दिव्तीय चरण।
34 जिला , 48 प्रखंड
8 अक्टूबर को तीसरा चरण ।
35 जिला ,50 प्रखंड
20 अक्टूबर को चौथा चरण ।
36 जिला,53 प्रखंड
24 अक्टूबर को 5वा चरण ।
38 जिला,58 प्रखंड
3 नवंबर को छठा चरण ।
37 जिला,57 प्रखंड
15 नवंबर सातवा चरण ।
37 जिला,63 प्रखंड
24 नवंबर आठवां चरण।
36 जिला,55 प्रखंड
29 नवंबर नवा चरण।
35 जिला,53 प्रखंड
8 दिसंबर 10 वा चरण
34 जिला ,53 प्रखंड
12 दिसंबर 11वा चरण
20 जिलों , 38 प्रखंड
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में बाढ़ को लेकर सबसे लास्ट में समय सीमा पंचायत चुनाव का निर्धारित किया गया है वही गोपालगंज में
बाढ़ का असर पंचायत चुनाव के तारीखों में मिला है,
जहां गोपालगंज जिले में दूसरे चरण में विजयीपुर प्रखंड तीसरे चरण में भोरे में प्रखंड में चुनाव होगा । चौथे चरण में कटेया और पंचदेवरी प्रखंड में चुनाव होंगे । पांचवें चरण में हथुआ प्रखंड में चुनाव होंगे । छठे चरण में फुलवरिया और उचकागांव प्रखंड में चुनाव होंगे । सातवें चरण में कुचायकोट प्रखंड में चुनाव होगा । आठवें चरण में थावे मांझा में चुनाव होगा । नवे चरण में गोपालगंज और सिंधबलिया प्रखंड में चुनाव होगा । दसवें चरण में बरौली प्रखंड में चुनाव होगा । 11 वीं चरण में बैकुंठपुर में चुनाव होगा ।