नई दिल्ली: गुजरात समुंद्र किनारे संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बड़े आंतकी हमले की आंशका के चलते हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
सेना के दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने कहा है कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकी हमला हो सकता है। आतंकी और विरोधी तत्व की हर मंशाह को नाकाम करने के लिए हम सावधानी बरत रहे हैं।
इससे पहले चार आतंकियों के दाखिल होने के बाद भी पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एजेंट के साथ चार आतंकी भारत में दाखिल हो गए। राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।