
अजित कुमार।
गोपालगंज।भोरे थाना क्षेत्र के डीघवाँ गांव में तीन बच्चों की माँ को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। बताया जाता है कि डीघवाँ गांव के स्व० रामदेव मिश्र के पुत्र जामवंत मिश्र ने अपने माँ उमरावती देवी के साथ मिलकर अपनी पत्नी इंदु देवी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। इंदु देवी का कहना है कि उनके पति जामवंत मिश्र कम दिमाग के है जिसका फायदा उठा कर सास उमरावती देवी ऐसा कर एवं करा रही है। तीन बच्चों को लेकर इंदु देवी कहाँ जाए। इंदु देवी के सास उमरावती देवी एवं पती जामवंत मिश्र आए दिन प्रताड़ित एवं मारने पीटने के लिए दौड़ते है। मैं इन दोनों की प्रताड़ना से तंग आ गई हूं, इंदु देवी ने भोरे थाना में अपने पति जामवंत मिश्र एवं सास उमरावती देवी पर नामद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पिकअप वैन ने एक युवक को मारा टक्कर, प्राथमिकी दर्ज

भोरे गोपालगंज
भोरे थाना क्षेत्र के रानीपुर मुख्य सड़क के किनारे फ़ौज में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने युवक को टक्कर मार दिया जिससे युवक घायल हो गया। बताया जाता है कि ग्राम रानीपुर के सुग्रीव गुप्ता का पुत्र दीपू कुमार गुप्ता फ़ौज में भर्ती के लिए भोरे विजयीपुर मुख्य सड़क के किनारे दौड़ का प्रेक्टिस कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, और ड्राइबर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। टक्कर कि आवाज सुन ग्रामीणों के सहयोग से दीपू कुमार गुप्ता को भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया। और पिकअप वैन को पुलिस के हवाले कर दिया, इलाज कराने के बाद दीपू गुप्ता ने भोरे थाना में अज्ञात पिकअप वैन ड्राइबर पर प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे कई घायल।
भोरे गोपालगंज
अजित कुमार।
भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां पोखरा पर जमीनी विवाद
को लेकर जमकर मारपीट की गई, जिसमें कई व्यक्ति घायल हो गये, बताया जाता है कि भोरे के जीता साह के पुत्र शारदा साह का जमीन भोरे बगही रोड में पेट्रोल पंप के बगल में जिसका खाता नम्बर 16 खेसरा 240 रकवा 6 कट्ठा 9 धुर है जिसमे सारदा साह का हिस्सा 3 कट्ठा 5 धुर है। जिसपर वाद न्यायालय गोपालगंज में चल रहा है। उसी विवादित जमीन पर शिवबालक गोड़, तूफानी गोड़, अमरेश गोड़, कमलेश गोड़, राजू गोड़, अजय गोड़, मोतीलाल गोड़, राजेश गोड़, भोला गोड़ ये सभी मिलकर दीवाल जोड़वा रहे थे, तब अंजू देवी, राकेश गुप्ता, प्रभावती देवी अपने जमीन पर गया और कार्य रोकने को कहा लेकिन द्वितीय पक्ष के द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया गया,आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोपालगज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित शारदा साह ने भोरे थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस मामले में भोरे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन तेज कर दी है।