
रंजीत शाही।
गोपालगंज। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अपराधियों से लेकर फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है, हालांकि इस मामले में गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने जिले के संबंधित थाना को अलर्ट मोड पर काम करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया है, इसी बीच उचकागांव पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया है, बता दें कि बीते 1 साल से फरार चल रहे दहेज उत्पीड़न के मामले में मुन्ना मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसकी गिरफ्तारी पुलिस ने थाना इलाके के खान टोला जमसड़ में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि रानी खातून की शादी मुन्ना मिया के साथ हुई थी, शादी के चार पांच साल तक रानी खातून को घरवालों ने ठीक-ठाक से रखा, इसी बीच 2 बच्चे भी हुए जिसमें से एक बच्चा दिव्यांग हो गया, बच्चे के इलाज को लेकर पत्नी के द्वारा पति से बार-बार कहने के बावजूद परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, और पड़ताडना शुरु कर दी,पत्नी की बात को अनदेखी कर, पति पत्नी से दूर भागने लगा,और किसी अन्य महिला के चक्कर में आकर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया, इस मामले में 5 लोगों पर पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इसी मामले में मुना फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया,
इसी बीच उचकागांव पुलिस की चली कार्रवाई में थाना इलाके के वृंदावन बिन टोली गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस ने,मीना बिन, हरकेश बिन, दीना बिन,हरि बिन,सहित चार को गिरफ्तार कर लिया, इन पर आरोप है कि थावे के रहने वाले पोखरे मालिक के मछली मरवाने के दौरान उसे बेरहमी से पीटा गया,साथ ही 30 हजार से ऊपर के मछली को मारपीट कर लूट लिया गया,इसी मामले में पीड़ित ने 23 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिनमें यह आरोपी फरार चल रहे थे,
वही केस नंबर 822 मे फरार चल रहे आरोपी को
उचकागांव पुलिस ने थाना इलाके के साखे खास गांव में छापेमारी करते हुए सुरेंद्र माझी को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार सभी आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया।