
संवाददाता प्रदीप शर्मा गोपालगंज।
गोपालगंज। भोरे में पक्ष और विपक्ष के बार पलटवार का सिलसिला शुरू हो चुका है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जहां एक तरफ विपक्ष में महागठबंधन खेमे में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने, भोरे के महारादेउर
बाजार के रहने वाले माले नेता धर्मेंद्र चौहान पर जानलेवा हमला को लेकर,बीते रोज भोरे प्रखंड के महारादेउर बाजार में जनप्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए
बिहार के सिवान जिले के जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने, स्थानीय जदयू विधायक वा बिहार सरकार के मध निषेध व उत्पाद निबंधन मंत्री मंत्री सुनील कुमार को निशाने पर लिया,
वही आज मंत्री सुनील कुमार पर लगाये गये आरोपों का जदयू ने भी बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर जवाब दे दिया है, जदयू ने माले के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसे नसीहत भी दी है. बता दें कि बुधवार को महरादेउर बाजार में माले धर्मेंद्र चौहान पर हुए जनलेवा हमला के विरोध में जनप्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें बोलते हुए जीरोदई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने भोरे के विधायक सह मंत्री सुनील कुमार पर सांमती गुडों के द्वारा माले नेता पर हमला कराने का आरोप लगाया था.

जिसे लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष वृंदा सिंह कुशवाहा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. जिसमें मंत्री सुनील कुमार के ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्री सुनील कुमार के द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहा है. चाहे अस्पताल हो, रोड हो, पुल, पुलिया हो. हर स्तर पर मंत्री द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.वही भोरे प्रखण्ड के जदयू महासचिव संतोष मिश्रा ने कहा कि राजद और माले का आपसी रंजिश है, धर्मेंद्र चौहान पर हमला,इसमें जदयू को निशाना बना विपक्ष की सोची समझी साजिश है, हमारे नेता सुनील कुमार को बदनाम करने के लिए, माले प्रोपेगेंडा तैयार कर रहा है, लेकिन जनता सच्चाई से वाकिफ है,भोरे विधानसभा की जनता ने जिस नेता को प्रतिनिधि बनाया है,वह इसके पहले बिहार में बड़े पुलिस अधिकारी भी रह चुके हैं. जिन्होंने बड़े से बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है.
जदयू के नेता नीतीश कुमार पहले से ही कहते रहे हैं कि ना हम किसी को फंसाते हैं और ना ही किसी को बचाते हैं. बड़े से बड़े अपराधियों को जेल भेजा गया है और उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई. जदयू विकास के एजेंडे पर काम करती है. माले के द्वारा गलत बातें बता कर समाज के लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है.