भोपाल: मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों से संपर्क टूट गया है। नदी नाले उफान पर हैं। आलsम यह है लोगों के घर, गांव, स्कूल सभी जगह पानी से भर गए हैं। बारिश से बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर जिले के शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी तक के सारे निजी और सरकारी स्कूलों में 14 सितंबर की छुट्टी की घोषणा की है।
Madhya Pradesh: Indore District Education Officer issues an order that classes from standard 1 to 5 in all schools (govt & private) will remain closed tomorrow (14 September, 2019) in the light of incessant rainfall and weather forecast by India Meteorological Department.