
प्रदीप शर्मा गोपालगंज।
बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना इलाके के मदरवानी
गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है, साथ ही इस मामले में भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और मशीन भी बरामद किए गए हैं, इस मामले में पुलिस ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,
बता दें कि गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना इलाके के
मदरवानी गांव के रहने वाले लाल बहादुर यादव के घर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था, इसी बीच इसकी भनक फुलवरिया पुलिस को मिली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ गांव में छापेमारी की
जहां लाल बहादुर यादव के घर पर पुलिस ने अर्ध निर्मित हथियार उपकरण सहित भारी मात्रा में पार्ट पुर्जा बरामद किया, इस दौरान पुलिस ने हथियार बनाने वाले समस्तीपुर से बुलाये गए एक कारीगर मोहन कुमार उर्फ मौर्या को भी गिरफ्तार कर लिया है,जिसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है,

वहीं इस मामले में हथूवा एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया है कि पंचायत चुनाव के दौरान हथूवा के रहने वाले जे पी यादव के कहने पर,फुलवरिया के मदरवानी गांव के लाल बहादुर यादव अपने यहां भारी मात्रा में हथियार बनवा रहा था, इसमें हथियार बनाने के लिए बिहार के समस्तीपुर से मोहन कुमार मौर्या को बुलाया गया था, पंचायत चुनाव के दौरान, जिले के बाहुबली सतीश पांडे के सहयोगी पर जानलेवा हमला कर बदला लेने के उद्देश्य से भारी मात्रा में हथियार बनाकर हमले की तैयारी चल रही थी, जिसे फुलवरिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार और श्री पुर ओपी प्रभारी नागेंद्र सहनी ने छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है,
इस कार्रवाई में जहाँ हथियार बरामद हुए हैं वही हथियार बनाने का संचालन कर रहे लाल बहादूर यादव के घर के बाहर चभोर्लेट गाडी से नेपाली चरस भी बरामद किया गया है, बरामद मीनी गन फैक्ट्री के लिए प्रयुक्त औजार अई निर्मित पिस्तौल में प्रयोग होने वाले होले का नली . छड , ट्रेगर इत्यादि , पिस्तौल , वाहन तथा चरस को पुलिस ने जप्त करते हुए, इस गैंग में शामिल बाकी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।