
मुकेश कुमार।
गोपालगंज। बिहार में शराब बंदी के बाद भी तस्करी का खेल जारी है,शराब तस्कर नए-नए स्किम के तहत शराब तस्करी को अंजाम देने में जुटे हुए हैं, आज इसी कड़ी में भोरे पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है,हालांकि पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार होने में सफल हो गए हैं, बता दें कि भोरे पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि, उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब की खेप धोबहा घाट नदी तट किनारे उतारी गई है, सूचना मिलने के बाद भोरे थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह पुलिस
बल के साथ धोबहा घाट नदी किनारे पहुंचे, लेकिन इसी बीच तस्करो की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ गई,और झाड़ियों का सहारा लेते हुए तस्कर शराब की खेप छोड़ वहां से फरार हो गए, हालांकि पुलिस झाड़ियों में घंटों तलाशी करती रही लेकिन, तस्कर भागने में सफल हो गए,
वहीं स्थानीय चौकीदार की मदद से पुलिस ने उपस्थित लोगों से पूछताछ की तो, यह सूचना प्राप्त हुई की शराब तस्कर फुलवरिया के मदरवानी गांव निवासी मिश्री चौधरी का पुत्र बलिंद्र यादव, सुरेश यादव का पुत्र सुनील यादव, ग्राम मजीरवा कला के राजेश सिंह का पुत्र बशन्त कुमार सिंह और ग्राम लुहसी के श्रीकिशुन यादव का पुत्र बुलेट यादव, शराब तस्करी को अंजाम देने में लगे हुए थे,
वही घटनास्थल से पुलिस ने कुल 2557 बोतल देसी बंटी बबली शराब 200ml बरामद किया है, साथ ही फरार शराब तस्करों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के न्याय संगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर, गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है।