
प्रदीप शर्मा,गोपालगंज।
गोपालगंज।आज जिला सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी,डॉ नवल किशोर चौधरी,की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई,बैठक में 15 वीं वित्त आयोग अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड कार्यालय 02 सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने का निदेश दिया गया,इस क्रम में सात निश्चय योजना अंतर्गत बरौली में 02 , कुचायकोट में 02 , थावे में 03 , भोरे में 01 एवं हथुआ में 01 नल – जल की योजनाएँ अपूर्ण पाई गई,
जिसको लेकर उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया,साथ ही
कार्य को पूर्ण करने को लेकर 10 दिनों का निर्देश दिया गया,वही डीएम ने नल जल योजना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि गोपालगंज के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इस आशय का प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे कि किन विद्यालयों में नल – जल योजना का कनेक्शन है और किन विद्यालयों में अभी बाकी है,वही जिला पंचायती राज पदाधिकारी – सह – उप निर्वाचन पदाधिकारी , गोपालगंज द्वारा बताया गया कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएँ यथा पानी , विद्युत , कनेक्शन , शौचालय एवं रैम्प से संबंधित प्रतिवेद प्राप्त नहीं है, इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया, मतदान केन्द्रों के दीवार लेखन हेतु लेखन सामग्री उपलब्ध कराने का निदेश जिला पंचायती राज पदाधिकारी , गोपालगंज को दिया गया, पंचायत आम निर्वाचन हेतु ऑगनवाड़ी केन्द्र के भवन जहाँ बूथ बनाये गये है यहाँ मूलभूत कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी , बाल विकास कार्यालय , गोपालगंज को निदेशित किया गया, बैकुण्ठपुर के राजापट्टी के पास प्रस्तावित 50 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमंडल , गोपालगंज के द्वारा अनुरोध किया गया, इस संबंध में बैकुण्ठपुर अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया है, जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि थावे प्रखंड के रामचन्द्रपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल पर महादलित परिवार के लगभग 7-8 लोगों के नाम से जमीन बंदोबस्त का मामला प्रकाश में आया है, इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी , गोपालगंज को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है,जिला कृषि कार्यालय के कैम्पस में लगे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे विद्युत तार खुले रूप में होने की जानकारी दी गई, इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल , गोपालगंज को मरम्मती करने हेतु निदेशित किया गया, जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी विभाग को एक – दूसरे से पारस्परिक सामंजस्य स्थापित कर सहयोग करते हुए योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया, उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।