Breaking
लोकसभा चुनाव 2024: क्या ‘गारंटी’ पर हावी हो गए हैं पुराने मुद्दे? 48 घंटे तक शराब पर रहेगा बैन, नोएडा, गाजियाबाद सहित यूपी के 8 जिलों में नहीं खुलेंगे ठेके बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा…बीजेपी नेता सीपी जोशी का विवादित बयान खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं…राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार अल्लाह से प्रार्थना करो…पत्नी-बेटी को देखकर रो पड़ा शाहजहां शेख ‘संपत्ति’ बयान पर कांग्रेस का किनारा, विवाद बढ़ने पर सैम पित्रोदा ने दी सफाई चुनाव में गर्मी की चुनौती- हर वोटर कतार पर छांव, पेयजल और हर बूथ पर कूलर की तैयारी सीधी के रामपुर नैकिन में चर्चित संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड के प्रकरण की अपील खारिज थाना प्रभारी बनकर दवा विक्रेता से 10000 लूटने की कोशिश प्रतिष्ठानों का संचालन विभागीय प्रविधानों व फायर सेफ्टी के साथ ही होगा

माँ ने जिस बेटे के लिए रखा था जिउतिया व्रत उसे अपराधियों ने उतरा मौत के घाट.(सुनामी एक्सप्रेस)

Whats App

DESK-बेगूसराय।जिले के सिंघौल ओपी क्षेत्र के नगर निगम वार्ड संख्या 16 इटवा में अपराधियों ने एक दुकानदार की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार रात को अज्ञात अपराधियों ने 26 वर्षीय किराना व्यवसायी अभिषेक कुमार उर्फ मुचुक की गोली मारकर हत्या कर दी।

शातिर अपराधियों ने कांड को इतनी चतुराई के साथ अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लग सकी। घटना के डेढ़-दो घंटे बाद स्थानीय लोगों ने मुचुक के परिजनों को इसकी सूचना दी। देर रात सूचना मिलने पर सिंघौल ओपीध्यक्ष दीपक कुमार और सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हत्या की जानकारी मिलते ही पसरा मातम

Whats App

अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए मृतक अभिषेक की मां ने भी जीवित पुत्रिका (जितिया) का व्रत रखा था। लेकिन बेलगाम अपराधियों ने एक मां की कोख उजाड़ दी। हत्या की जानकारी मिलते ही मुचुक की मां-बहन, भाई, पिता और सगे संबंधी पछाड़ खाकर गिर पड़े और दहाड़ मारकर रोने लगे।

अभिषेक के पिता अमर शंकर कुंवर उर्फ अशोक कुंवर ने बताया कि उनका बड़ा अभिषेक जीडी कॉलेज में एमएससी का छात्र था। दो महीने पूर्व ही उसने घर से थोड़ी दूरी पर किराना दुकान खोली थी। पीड़ित पिता ने बताया की उनके पुत्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की है। इस घटना के बाद इटवा ग्राम में मातम पसरा हुआ है। लोगों में बढ़ते अपराध के प्रति गुस्सा भी देखा जा रहा है।

प्रेम प्रसंग या जीडी कॉलेज प्रकरण से जुड़ा हो सकता है मामला

कुछ दिन पूर्व जीडी कॉलेज कैंपस का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ युवक हथियार के बल पर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और गाली गलौज करते नजर आ रहे थे। इसमें से एक आरोपित इटवा का रहने वाला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों को अंदेशा है कि कहीं इस हत्याकांड के पीछे जीडी कॉलेज प्रकरण तो नहीं है।

वहीं अभिषेक अविवाहित था। कहीं हत्याकांड के पीछे कोई प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं है। सिंघौल ओपीध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गए थे। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। हत्या के पीछे के सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई न कोई सुराग पुलिस के हाथ लगेगा।

लोकसभा चुनाव 2024: क्या ‘गारंटी’ पर हावी हो गए हैं पुराने मुद्दे?     |     48 घंटे तक शराब पर रहेगा बैन, नोएडा, गाजियाबाद सहित यूपी के 8 जिलों में नहीं खुलेंगे ठेके     |     बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा…बीजेपी नेता सीपी जोशी का विवादित बयान     |     खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं…राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार     |     अल्लाह से प्रार्थना करो…पत्नी-बेटी को देखकर रो पड़ा शाहजहां शेख     |     ‘संपत्ति’ बयान पर कांग्रेस का किनारा, विवाद बढ़ने पर सैम पित्रोदा ने दी सफाई     |     चुनाव में गर्मी की चुनौती- हर वोटर कतार पर छांव, पेयजल और हर बूथ पर कूलर की तैयारी     |     सीधी के रामपुर नैकिन में चर्चित संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड के प्रकरण की अपील खारिज     |     थाना प्रभारी बनकर दवा विक्रेता से 10000 लूटने की कोशिश     |     प्रतिष्ठानों का संचालन विभागीय प्रविधानों व फायर सेफ्टी के साथ ही होगा     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9431277374