
गोपालगंज। बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर आज गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में 201 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5:00 बजे तक
विभिन्न पदों को लेकर 57.44% मतदान हुये, बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर विजयीपुर प्रखंड में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखाई देने लगी, इस दौरान निर्जला पर्व के बीच हुए दुतीय चरण के मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से भी महिलाओं को प्राथमिकता दी गई,
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर प्रखंड के 13 पंचायतों में दो जिप सदस्य 13 मुखिया 19 पंचायत समिति सदस्य,13 सरपंच,187 ग्राम पंचायत सदस्य 187 पंच 421 पदों के लिए वोट डाले गए इस दौरान प्रखण्ड को 3 जोन में बांटा गया था,जिस को लेकर 20 सेक्टर,बनाये गए थे,
साथ ही कंट्रोल रूम से मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही थी, जगह जगह पर सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी को तैनात किया गया था,
साथ ही चुनाव में किसी तरह का बाधा उत्पन्न ना हो इसको लेकर जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा सीमावर्ती इलाके उत्तर प्रदेश के इलाकों को सील किया गया था, प्रखंड इलाके के पागरा में पुलिस के द्वारा
ड्रम गेट बनाया गया था, साथ ही पूरे जिले में एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर वाहन चेकिंग को लेकर सुबह से ही थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया गया था,

मतदान केंद्र के समीप जमावड़ा लगाने वालों पर भी हुई कार्रवाई,
बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी आनंद कुमार प्रखंड के हर बूथ का मुयायाना कर रहे थे, किसी बीच इस दौरान विजयीपुर विद्यालय के समीप कुछ लोग जमावड़ा लगाए हुए थे जिन्हें त्वरित हिरासत में लिया गया, साथ ही क्षेत्र में मटरगश्ती कर रहे 10 लोगों को भी पुलिस ने इस दौरान हिरासत में लिया, जबकि मतदान के दौरान नौतन पंचायत के परसुराहा बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बदसलूकी करने पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया,
वही शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण हुए मतदान के बाद
ईवीएम व बैलेट बॉक्स को थावे डायट सेंटर में भारी सुरक्षा के बीच पहुंचाया गया।
Kumar pradeep.