नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार से चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। आज शेख हसीना ने पीएम माेदी के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की हैं। इस दौरान दाेनाें नेताओं ने 7 समझौतों और 3 परियोजनाओं पर भी हस्ताक्षर किए हैं। जानकारी के अनुसार, शेख हसीना तीस्ता जल बंटवारा और रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर भी भारत से बात करेंगी। बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और संबंधों को बढ़ाने पर जोर होगा।
Prime Minister of Bangladesh, Sheikh Hasina meets Prime Minister Narendra Modi in Delhi.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से पीएम माेदी से पहले मुलाकात की हैं। दोनों पक्षों के यहां हैदराबाद हाउस में वार्ता के बाद कनेक्टिविटी, क्षमता-निर्माण और संस्कृति के क्षेत्रों में 6 से 7 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने की संभावना जताई थीं। यह वार्ता व्यापार और संपर्क, विकास सहयोग और दोनों देशों की जनता को जोड़ने, संस्कृति और आपसी हित के अन्य मुद्दों के इर्द-गिर्द होगी। दोनों पक्षों को बांग्लादेश से भारत के उत्तर-पूर्व में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की आपूर्ति के लिए एक और समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। ओमेरा पेट्रोलियम और बिक्जिम्को एलपीजी रसोई गैस का निर्यात देश की सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन (आईओसी) को करेंगे, जो उपभोक्ताओं को बेचेगी।