ग्वालियर। देश के प्रतिष्ठित खेल संस्थानों में शुमार ग्वालियर के एलएनआइपीई (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान) में दूषित भोजन की वजह से मंगलवार को ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार पड़ गए। संस्थान प्रबंधन ने पहले तो एलएनआइपी के अंदर ही उपचार देने का प्रयास किया गया, लेकिन जब छात्रों की हालत नियंत्रण से बाहर हुई तो आनन-फानन में रात करीब नौ बजे जयारोग्य अस्पताल के नवीन भवन में भर्ती करना पड़ा। देर रात तक करीब सवा सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को भर्ती किया जा चुका था।
#WATCH | Superintendent Hospital Gwalior Dr RKS Dhakad says, “Yesterday evening we got the information that this kind of incident has happened in LNIPE (Lakshmibai National Institute of Physical Education). We started all the preparations… We made preparations for beds… pic.twitter.com/GFQqkBCX6I
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 4, 2023
सभी छात्रों को उल्टी, दस्त और ठंड के साथ बुखार की शिकायत थी। डाक्टरों ने तत्काल उपचार देना शुरू किया है। कुछ छात्रों को ड्रिप चढ़ाने से कंपकपी छूट रही थी, तब उनकी ड्रिप बंद कर उपचार दिया गया। एलएनआइपी प्रबंधन अचानक से छात्रों के बीमार होने पर चुप्पी साध गया। बीमार छात्रों को उपचार दे रही डा. सुषमा त्रिखा और डा. विजय गर्ग ने नईदुनिया को बताया कि दूषित भोजन करने से छात्रों की हालत बिगड़ी है।
#WATCH | Over 100 children fall ill due to food poisoning at Lakshmibai National Institute of Physical Education in Gwalior, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/NOgYiNkBD3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 4, 2023
बीमार छात्र-छात्राओं का कहना है कि दो अक्टूबर को मैस में चिकन और पनीर बनाया गया था। यह भोजन सभी विद्यार्थियों को शाम के वक्त खाने में दिया गया। खाना खाने के बाद काफी सारे छात्रों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई, लेकिन रात में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की। सुबह होते होते मामला गंभीर हो गया। एलएनआइपीई हास्टल में रहकर पढ़ने वाले करीब सभी विद्यार्थी बीमार हो गए। पहले इन्हें संस्थान के अंदर ही डा. वीरेन्द्र परमार ने उपचार दिया। शाम तक विद्यार्थियों की जब हालत और अधिक खराब होने लगी, तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद यह मामला सामने आया।
#WATCH मध्य प्रदेश: ग्वालियर में फूड पॉइजनिंग के कारण 100 से अधिक छात्र बीमार पड़ गए, जिनमें से कई बच्चों को LNIPE ग्वालियर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। pic.twitter.com/p4Dte6EaCV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
संस्थान के छात्र फूड प्वाइजनिंग शिकार हुए हैं। बीमार छात्रों को जयारोग्य अस्पताल के नवीन भवन में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है। अमित यादव, प्रभारी रजिस्ट्रार, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर